Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – ओह.. ! यह तो सिर्फ नाम का ही प्रीतम था…. जींस की पेंट में दबा रखे थे 2 अवैध पिस्टल

सोशल मीडिया पर डाली थी पोस्ट अब दोनों अवैध पिस्टल सहित किया गिरफ्तार

आरोपी प्रीतम उर्फ प्रवीण को दो अवैध पिस्टल सहित किया गिरफ्तार

खेतड़ी नगर पुलिस थाना एवं जिला स्पेशल टीम झुंझुनू को संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

झुंझुनू, खेतड़ी नगर पुलिस थाना एवं जिला स्पेशल टीम झुंझुनू ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपी प्रीतम उर्फ प्रवीण को दो अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी हरीकृष्ण तंवर जाब्ते के साथ गश्त पर थे तभी जिला स्पेशल टीम प्रभारी ने फोन पर सूचना दी कि थोड़े दिन पहले सोशल मीडिया पर प्रीतम गुर्जर निवासी जयसिंह पुरा गुजरवास ने दो पिस्टल सहित अपनी फोटो अपलोड की थी। उक्त प्रीतम गुर्जर के आज कस्बा खेतड़ी नगर में आने की पुख्ता सूचना मुखबिर से मिली है। इसके साथ ही जिला स्पेशल टीम का जाब्ता भी सिंघाना की तरफ रवाना हुआ। वहां पहुंचने पर पुरानी रेलवे लाइन रोही मानोता नदी में पहुंचा तो एक व्यक्ति पैदल ढाणा रोड की तरफ से कस्बा खेतड़ी नगर की तरफ आता दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको पुलिस द्वारा पीछा करके पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसकी जींस पैंट के आगे बेल्ट में दो पिस्टल दबे हुए मिले। जिनकी एक खाली मैगजीन भी मिली। आरोपी ने अपना नाम प्रीतम उर्फ़ प्रवीण पुत्र याद राम बताया। जब हथियारों के संबंध में उसे पूछा गया तो उसे बेचने के उद्देश्य से रखना बताया और किसी भी प्रकार का हथियार रखने का लाइसेंस नहीं होना बताया। जिस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।