Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – हे भगवान ! दूध के बूथ के लिए भी रिश्वत : बगड़ नगरपालिका की महिलाकर्मी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

एनओसी जारी करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

सीकर एसीबी की टीम ने ₹3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

झुंझुनू, बगड़ नगरपालिका की फायर वूमैन निकली ब्राइब वूमैन। जी हां, झुंझुनू जिले के बगड़ नगरपालिका की फायर वूमेन जो कि नगरपालिका में पट्टो से संबंधित तथा एनओसी देने का कामकाज भी देख रही थी। उनको आज सीकर एसीबी की टीम ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिश्वत की राशि दूध का बूथ संचालन के लिए एनओसी देने के लिए मांगी गई थी। सीकर एसीबी के डीएसपी राजेश जांगिड़ के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया । एसीबी की टीम आरोपी महिला फायरकर्मी के घर और अन्य स्थानों पर सर्च कर कर रही है।

एसीबी के डीएसपी राजेश जांगिड़ ने बताया कि परिवादी बगड़ कस्बे में डेयरी बूथ संचालन और बूथ में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए नगर पालिका से एनओसी की मांग की थी। इस की फाइल बगड़ नगर पालिका की फायर वुमैन सुनीता चौधरी के पास थी। सुनीता चौधरी एनओसी देने के लिए तीन हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी। बिना रिश्वत के एनओसी के लिए चक्कर लगवा रही थी। जिसकी शिकायत परिवादी द्वारा एसीबी मुख्यालय को दी गई । शिकायत का वेरिफिकेशन करवाया गया। सत्यापित पाए जाने पर ट्रेप की कार्रवाई की गई। परिवादी को तीन हजार रुपए देकर आरोपी सुनीता के पास भेजा गया। जैसे रुपए लिए गए टीम ने उनको रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एसीबी की टीम महिला कर्मी के घर और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है।