Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – अवैध एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व 11 राउण्ड के साथ एक गिरफ्तार

झुंझुनू जिला स्पेशल टीम व थाना मण्डावा को मिली बड़ी सफलता

झुंझुनू, झुंझुनू जिला स्पेशल टीम व थाना मण्डावा को अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू शरद चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत थाना मंडावा एवं जिला स्पेशल टीम द्वारा आज मण्डावा ईलाका थाना ग्राम शेखसर में अवैध एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व 11 राउण्ड के साथ मुल्जिम हरिसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। टीम द्वारा मेहनत व लग्ना से कार्य करने पर एसपी द्वारा टीम की हौसला आफजाई हेतु 20,000 रूपये ईनाम की घोषणा की गई है। आज जिला स्पेशल टीम झुंझुंनू की सूचना पर थाना मंडावा व डीएसटी द्वारा ग्राम शेखसर में हरिसिंह पुत्र हजारीलाल जाति मेघवाल के खेत में छिपाए हुए अवैध हथियार एक देशी कट्टा व एक देशी पिस्टल तथा 12 बोर के 11 राउण्ड मिले। जिस पर अवैध हथियार व राउण्ड जप्त किये जाकर मुलजिम हरिसिंह पुत्र हजारी लाल जाति मेघवाल, उम्र 45 साल, निवासी शेखसर, पुलिस थाना मण्डावा, जिला झुंझुंनू को आयुध अधिनियम में गिरफ्तार किया जाकर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। वही आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू