Posted inChuru News (चुरू समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – शेखावाटी की तीन लोकसभा सीटों में से भाजपा ने दो पर खोले अपने पत्ते, झुंझुनू में भाजपा को पड़ेगा जूझना

चूरू में कस्वां को किनारे कर देवेंद्र पर दाव तो सीकर में सरस्वती पर फिर सहमति

झुंझुनू/सीकर/चूरू, भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें राजस्थान से 15 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग गई है। वहीं शेखावाटी क्षेत्र में आने वाली तीन लोकसभा सीटों में सीकर चूरू झुंझुनू में से दो पर अपने पत्ते खोलते हुए चूरू और सीकर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें चूरू से पार्टी ने पैराओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता देवेंद्र झाझडिया पर अपना दाव लगाया है और लंबे समय से कायम कस्वां परिवार को इस बार किनारे कर दिया गया। वहीं सीकर में एक बार फिर से सांसद सुमेधानंद सरस्वती पर ही विश्वास जताया गया है। वही बात झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र की करें तो यहां पर पहले से ही संभावना नजर आ रही थी कि प्रत्याशी की घोषणा करना पार्टी के लिए इतना आसान भी नहीं होगा और ऐसा ही हुआ। झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के जातिगत समीकरण और भाजपा के टिकट चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त है जिसमें वर्तमान सांसद के साथ पूर्व सांसद भी कतार में हैं। वही पूर्व विधायक भी टिकट की आकांक्षा रखते हैं और संगठन से जुड़े हैं लोग भी टिकट के आशार्थी हैं। लेकिन झुंझुनू टिकट को लेकर माथा पच्ची होना स्वाभाविक है और यहां पर मोदी चौकाने वाला नाम भी सामने ला सकते हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट