Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – मंत्री बृजेंद्र ओला को बताया झुंझुनू का पप्पू

10 करोड़ रूपये लेने का भी लगाया जनसभा में आरोप

वही भाजपा नेता सतीश गजराज का तंज रहा चर्चा का विषय

झुंझुनू, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला को आज झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर हुई किसान गर्जना रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बबलू चौधरी ने झुंझुनू का पप्पू बता दिया। उन्होंने आगे कहा कि 14 साल इनको विधानसभा में हो गए हैं लेकिन आज तक यह झुंझुनू की आवाज नहीं बन पाए हैं। इनको सिर्फ शिलान्यास करने हैं वह चाहे तो तो जिला कलेक्टर को भी किसानों के लिए कह सकते हैं लेकिन उनमें किसानों के प्रति कोई भावना नहीं है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि अपनी ही सरकार के खिलाफ यह लोग मानेसर में जाकर जो बैठे थे। मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि इन लोगों ने 10 -10 करोड़ लिए थे। इसमें झुंझुनू का विधायक भी शामिल था। इनको मंत्री पद पाने की इतनी लालसा है कि अपनी सरकार के खिलाफ भी जा सकते हैं। यह नागरिक अभिनंदन करा सकते हैं शिलान्यास करवा सकते हैं लेकिन किसानों की आवाज नहीं बन सकते। वहीं भाजपा नेता सतीश गजराज ने जो तंज कसा वह भी काफी चर्चा में रहा कि हम कोई 10 से 15 लोग नहीं जो जिला कलेक्टर से मिलकर चले जाएं और कह दे कि हमने किसानों की आवाज को उठाया है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसानों के साथ भाजपा नेताओं ने किसानों की समस्या को उठाया था। इसको उससे जोड़कर ही लोगो द्वारा देखा जा रहा है।