Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – पति पत्नी को छोड़ने आया पीहर उदयपुरवाटी, पीछे से चोरों ने कर डाली 80 लाख की चोरी

एनआरआई के घर से लाखों की हुई चोरी, चोरों ने बताया क्षेत्र में पुलिस गश्त को धत्ता

75 लाख की नकदी व आभूषणों की हुई चोरी, पुलिस व एफएसएल की टीम पहुंची मौके पर

बंद मकान से 80 लाख रुपए की हुई है चोरी

रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड संख्या चार में लिंक रोड से सटी एक गली में बंद मकान की एक खिड़की तोड़कर चोरों ने 80 लाख से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना का पता सोमवार को चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। समाचार लिखे जाने तक टीम की कार्यवाही जारी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआरआई एवं युवा व्यवसायी गोपीचंद प्रजापत का मकान लिंक रोड से सटी एक गली में है। प्रजापत गत पांच फरवरी को दुबई जाते समय पत्नी को उसके पीहर उदयपुरवाटी छोड़कर गया था। 12 फरवरी को गोपीचंद रतनगढ़ पहुंचा तथा 13 फरवरी को पत्नी को लाने के लिए वह अपने ससुराल उदयपुरवाटी चला गया। सोमवार की दोपहर एनआरआई दंपत्ति जब रतनगढ़ स्थित अपने घर पहुंचे, तो घर के अंदर खिड़की की ग्रील खुली हुई मिली। शंका होने पर घर की तलाशी, ली तो सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला। प्रजापत ने बताया कि चोरी हुए सामान में 75 लाख रुपए नकद, 40 ग्राम सोने के जेवरात, पांच किलो चांदी, आईफोन सहित अन्य कीमती सामान शामिल है। सूचना पर सीआई संजय पूनियां मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। वहीं एफएसएल टीम को भी सूचना दी, जिस पर टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे।