सैकड़ो लोगो ने पिलानी थाने पहुंचकर जताया विरोध
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी थाना क्षेत्र का झेरली आश्रम मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पिलानी में कल घूमनसर सरपंच नरेन्द्र धनखड़ और झेरली सरपंच पति पुरनमल ने अपने एक बयान में आश्रम में गैर कानूनी गतिविधि करने का आरोप लगाया था। उन्होंने आश्रम में हथियार होने के भी आरोप लगाए थे। जिसके बाद आश्रम में श्रद्धा रखने वाले लोग और झेरली, घूमनसर गाँव व पिलानी के सैकड़ो लोग आज पिलानी थाने के सामने पहुँचे और विरोध प्रदर्शन कर थानाधिकारी को ज्ञापन सौपा । आश्रम समर्थको ने आरोप लगाया कि सरपंच व सरपंच पति ने आश्रम के बाबा जी पर जो भी आरोप लगाए है वे तथ्यहीन है। प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया की रास्ते को लेकर जो विवाद है दरअसल ग्रामीणों की सहमति से तारबंदी की गई थी जिससे पेड़ो को संरक्षण मिल सके और पानी की व्यवस्था के लिए डिग्गी बनाई गई थी । प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आश्रम पर जो आरोप लगाए है उससे लाखो श्रद्धालुओ की भावनाए आहत हुई है। उन्होंने थानाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग करते हुए कहा की जाँच में ये सभी आरोप झूठे साबित होते है तो आश्रम पर गलत आरोप लगाने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें सजा दी जाए। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू