Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – लीज पर वार रोको प्लीज : लीज का काम फिर से शुरू करने पर हुई दे दनादन

खनन लीज चालू करने पर हुआ विवाद, पुलिसकर्मी, लीज धारक व ग्रामीण आमने-सामने

सिहोड़िया की ढाणी में फिर से पनपा तनाव

आपस में हुई पत्थरबाजी व तोड़फोड़ में एक बोलेरो व तीन मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

झुंझुनू, सिंघाना थाना इलाके के सिहोड़ियों की ढाणी में कल एक बार फिर खनन लीज चालू करने पर विवाद हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट कर डाली। सिंघाना एसएचओ भजनाराम व एक महिला कांस्टेबल समेत आठ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की बात सामने आई है। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यही नहीं करीब एक दर्जन ग्रामीणों और लीज धारक के कर्मचारी भी घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि सिहोड़िया की ढाणी में दो दिन पहले ही प्रशासन ने पुलिस जाब्ते के साथ 170 नंबर लीज को चालू किया था। कल लीज पर काम शुरू किया तो ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध इतना बढा कि आपस में बहस होते होते पत्थरबाजी शुरू हो गई तथा लाठी-डंडे भी चलने लगे। दोनों तरफ से मारपीट में करीब 10 महिला व पुरुष घायल हुए। तीन की हालत गंभीर होने पर रैफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट की। आपस में हुई पत्थरबाजी व तोड़फोड़ में एक बोलेरो व तीन मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।