Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – 15 माह की बच्ची की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कल रविवार को हुई थी घटना घटित

झुंझुनू जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है मामला

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के नवलगढ़ थाना अंतर्गत केरू गांव में कल रविवार को एक पिता द्वारा अपनी 15 माह की बच्ची की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना अधिकारी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया। मृतक बच्ची ओजस्वी के शव का पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनों को सुपुर्द की गई तथा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट प्राप्त की गई। प्रकरण में त्वरित अनुसंधान करते हुए कैलाश पुत्र मूलचंद जाति मेघवाल निवासी गिरधरपुरा को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया जिस पर आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पिता व मृतका बच्ची ओजस्वी की माता कविता के बीच विवाद होने की वजह से आक्रोशित होकर बच्ची को दीवार पर पटक कर हत्या करने का मामला सामने आया है। प्रकरण में घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया। वही गिरफ्तार शुदा आरोपी से घटना के संबंध में और अनुसंधान किया जा रहा है जिसको बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

वहीं आरोपी के साथ आए अन्य दो व्यक्तियों के मामले में भूमिका की भी जांच की जा रही है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मामला नवलगढ़ थाना क्षेत्र के केरू गांव का है। जहां गणगौर पूजन के लिए महिला कविता अपने पीहर परसरामपुरा से ननिहाल कैरु गांव आई थी। आरोपी पति भी उसे लेने के लिए गांव आया तो महिला सहित ननिहाल पक्ष ने पति के साथ भेजने से मना कर दिया। इस बात से खफा होकर गिरधरपुरा के कैलाश मेघवाल ने अपनी 15 माह की बेटी ओजस्वी को दीवार पर फेंक दिया। जिस वजह से बच्चे के सिर में चोट आई परिजन नवलगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गिरधरपुरा उदयपुरवाटी के कैलाश मेघवाल को राउंड अप कर लिया । पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरधरपुरा के कैलाश मेघवाल और उसके भाई दोनों की शादी परसरामपुरा में हुई थी छोटे भाई और पत्नी का आपस में विवाद चल रहा था। उस विवाद के पीछे ससुराल पक्ष को आरोपी जिम्मेदार मानता था। इसी के चलते आरोपी और उसकी पत्नी के बीच भी विवाद कई बार हो चुका था।