Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू से चोरी हुई स्कॉर्पिओ को 700 किलोमीटर तक पीछा कर वापस लाई पुलिस

झुंझुनू कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

झुंझुनू, झुंझुनू कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी हुई स्कॉर्पिओ गाड़ी को बायतु जिला बालोतरा से बरामद कर लाने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। 26 अगस्त को डॉक्टर मुकेश कुल्हरी ने अपना स्कॉर्पियो वाहन बसंत विहार झुंझुनू स्थित घर के सामने से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर थाना कोतवाली द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अधिकारी पवन चौबे द्वारा प्रवीण कुमार कांस्टेबल एवं मोहित कांस्टेबल की टीम का गठन किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गठित टीम द्वारा जिला स्पेशल टीम द्वारा चोरी वाहन का अंगासर, मंडावा, फतेहपुर, सालासर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर रोड, पचपदरा, बालोतरा, बायतु तक लगभग 700 किलोमीटर तक मुखबिर एवं तकनीक सहायता से आरोपी का पीछा करते हुए बायतु पहुंचे। जहां मुलजिमों की तस्दीक करवाई गई जिस पर जिला स्पेशल टीम को साथ लेकर आरोपी गणों के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। आरोपी मोहनलाल उर्फ मुन्ना पुत्र शोभाराम सहाराण जाति जाट उम्र 27 साल निवासी हेमजी का तला पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा के घर से चोरी हुई स्कॉर्पिओ को बरामद किया गया। वहीं आरोपी घर से फरार हो गया आरोपी गण की तलाश जारी है। पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल प्रवीण का विशेष योगदान रहा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू