Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू में पुलिस कांस्टेबल ने युवती को दिया शादी का झांसा

झुंझुनू कोतवाली थाने में श्रीमाधोपुर निवासी पीड़िता ने करवाया मामला दर्ज

झुंझुनू, झुंझुनू से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसमें पुलिस कांस्टेबल पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का युवती ने आरोप लगाया था। इस संबंध में झुंझुनू कोतवाली थाने में कांस्टेबल अशोक चौधरी के खिलाफ युवती ने मामला दर्ज करवाया। कांस्टेबल अशोक चौधरी पुलिस लाइन में तैनात है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता श्रीमाधोपुर की रहने वाली थी पीड़िता से दोस्ती कर शादी का झांसा देने की बात सामने आई है। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से मना कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने झुंझुनू कोतवाली थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी कांस्टेबल अशोक चौधरी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है। वही जानकारी यह भी निकल कर आ रही है कि पीड़िता की एक साल पूर्व कांस्टेबल से इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। कुछ समय बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। बाद में आरोपी ने उसको झुंझुनू बुलाकर रेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों पहले आरोपी ने उससे बातचीत करना बंद दिया। जब उसने शादी करने के लिए कहा तो पहले तो वह टालता रहा बाद में उसे फोन कर शादी करने से मना कर दिया। इसके साथ ही उसके परिवार वालों द्वारा भी उससे दूर रहने की धमकी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू