Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – एसबीआई बैंक में डकैती करने की योजना को पुलिस ने किया नाकाम

चिड़ावा में डकैती की योजना बनाते 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2 नाबालिग निरूद्ध

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चिड़ावा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमे थाना चिड़ावा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बैंक डकैती की योजना बनाते 3 शातिर आरोपी पंकज उर्फ बाबा, अजय उर्फ बाबा, ऋषि को किया गिरफतार किया है साथ ही 2 नाबालिगों को निरूद्ध किया है। चिड़ावा थाना द्वारा रिको एरिया कस्बा चिड़ावा मे इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। चिड़ावा पुलिस को सूचना मिली कि रीको एरिया में दीपक ट्रेडर्स के सामने चार दिवारी के अंदर बंद पड़े सूने मकान के पीछे चार-पांच लड़के बैठे हुए हैं जो चिड़ावा में बैंक लूटने की योजना बना रहे हैं जिनके पास हथियार भी है इस सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया। इनके पास से लकड़ी का डंडा जिसके एक सिरे पर लोहे का आधा गोल दातेदार चक्र लगा हुआ, लोहे का पाईप जिसके एक सीरे पर लोहे का गोल धारधार व दरातिदार चक्र लगा हुआ, दो लोहे की वजनदार पाईप, प्लास्टीक की काले रंग की डमी पिस्टल व लाल मिर्च पाउडर की खुली थैली की जप्त की गई। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि ये चिड़ावा मे स्टेशन रोड़ स्थित एसबीआई बैंक में डकैती करने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाशों में आरोपी पंकज उर्फ बाबा तथा आरोपी ऋषि जाट का पुलिस में पूर्व का अपराधिक रिकॉर्ड भी है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू