Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – घर जाते समय व्यापारी से लाखो की लूट के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लूट के दो आरोपियों को किया कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार

चूरू, जिले के सुजानगढ़ में 13 फरवरी को व्यापारी प्रहलाद नारायण शर्मा से दुकान से घर जाते समय 2 लाख 70 रुपये की लूट के प्रकरण में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।एएसआई तेजाराम ने बताया कि मुखबिर की सूचना व सूचना तंत्र से मुल्जिमों को ट्रेस कर मुल्जिम जावेद खान निवासी होलिधोरा व मुस्ताक खान उर्फ बाबू खा निवासी जमाल धोरा जाजोदिया स्कूल के पीछे रहने वाले को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।एएसआई तेजाराम ने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी छीना झपटी व जानलेवा हमले के मामले सुजानगढ़ थाने में दर्ज है।उन्होंने बताया कि आरोपियों से अन्य जो लूट में शामिल रहे हैं, उनसे पूछताछ कर रही है साथ ही छीने गए रुपयों की अन्य जो हिसाब की पर्चियां आदि लेकर गए थे वे बरामद करने की कोशिश की जा रही है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट