Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – सात साल पहले हुए लापता हुई बेटी का पिता से पुलिस ने करवाया मिलाप

सात साल पहले हुए लापता हुई माँ बेटी के मामले का खुलासा, एक आरोपी को भी हिरासत में लिया

ऑपरेशन मिलाप के तहत पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चों की तलाश व दस्तयाब करने की कार्यवाही की जा रही है

झुंझुनूं, जिले की खेतड़ी पुलिस ने सात साल पहले हुए लापता हुई माँ बेटी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है, जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। सीआई विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस द्वारा चला जाए रहे ऑपरेशन मिलाप के तहत नाबालिग बच्चों की तलाश व दस्तयाब करने की कार्यवाही की जा रही है । इसी के तहत नालपुर में सात साल पूर्व लापता हुई एक मां – बेटी की पुलिस पिछले एक साल से तलाश कर रही थी,  जिसके बारे में पुलिस को दो दिन पूर्व कुछ अहम सुराग लगे। सीआई ने बताया कि नालपुर की घोटी  देवी व उसकी बेटी मनीषा कि काफी समय से तलाश की जा रही थी। उनको ले जाने वाले दुधवा निवासी मुकेश गुर्जर को राउंडअप करने की कोशिश भी की जा रही थी, लेकिन वह बार-बार अपना ठिकाना बदल लेने के कारण पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था। जिसके कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस को मुकेश कुमार के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पता चला कि मुकेश कुमार कोटपूतली क्षेत्र में आने वाला है तथा वहां से दिल्ली जाने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने कोटपूतली में दबिश देकर घोटी देवी उसकी बेटी मनीषा को दस्तयाब कर लिया तथा मुकेश गुर्जर को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। सीआई सांखला ने बताया कि इस संबंध में 7 जून 2016 को नालपुर निवासी कृष्ण जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 मार्च को दुधवा निवासी मुकेश गुर्जर ने उसके भाई के लड़के कमल को जान से मारने व कमल को उसकी बहन को उठा ले जाने की धमकी दी थी। इसके बाद गोरीर निवासी देवला पंडित व मुकेश कुमार गाड़ी लेकर उसके घर आए और जबरन उसकी पत्नी घोटी देवी व बेटी मनीषा को जीप में डालकर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देवला पंडित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वही मुकेश कुमार गुर्जर फरार चल रहा था।