Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News : पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, चिड़ावा चोरी मामले में चिंकारा साथी के साथ गिरफ्तार

सिर्फ 24 घंटे में ही चोरी के मामले का किया खुलासा

चिड़ावा में वर्मा क्लॉथ स्टोर मे हुई थी चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने चिड़ावा थाना व सूरजगढ़ इलाके में 15 चोरी की वारदातों को करना भी किया कबूल

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चिड़ावा पुलिस ने चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए 24 घंटे में ही दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही पूर्व में चिड़ावा कस्बे में सूने मकानों में हुई विभिन्न चोरी की वारदातों का भी खुलासा किया है। चिड़ावा के क्लॉथ व्यापारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने चिड़ावा पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया था कि गत रात्रि को चोरों ने उसकी दुकान से लगभग ₹9000, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर व अन्य कीमती चुनरी ओढ़नी इत्यादि चुरा कर ले गए। इस पर मामला दर्ज किया गया। चिड़ावा थाने पर विशेष टीमों का गठन किया गया और आसपास की दुकानों, घरों, चिड़ावा कस्बे में व ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 350 से अधिक सीसीटीवी फुटेज पुलिस द्वारा चेक किए गए। इसमें पुलिस ने साइबर टीम का भी सहयोग लिया। चोरी के आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई जिस पर पुलिस ने नवीन पुत्र निहाल सिंह निवासी बराला की ढाणी पुलिस थाना सिंघाना हाल निवास ओजटू तथा संदीप उर्फ चिंकारा पुत्र सत्य प्रकाश निवासी अरडावता को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि यह लोग चिड़ावा में दिन के समय भ्रमण करके सूने मकानों व घर के बाहर ताला लगे मकानों को चिन्हित करते थे और रात्रि में चोरी के लिए इन स्थानों को अपना निशाना बनाते थे। दोनों आरोपियों ने चिड़ावा थाना इलाका तथा सूरजगढ़ के क्षेत्र में 15 चोरी की वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस आरोपियों से अन्य सहयोगियों के बारे में भी गहनता से पूछताछ कर रही है।