Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू शहर में देह व्यापार का हुआ भंडाफोड़, एक और स्पा सेंटर पर हुई कार्रवाई

वृताधिकारी झुंझुनू शहर वीरेंद्र कुमार शर्मा लगातार कर रहे हैं कार्रवाई

झुंझुनू, झुंझुनू शहर में आज कोतवाली थाना पुलिस द्वारा वृताधिकारी झुंझुनू वीरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक और स्पा सेण्टर पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। डीवाईएसपी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुढ़ा रोड पर थाई स्पा सेंटर के नाम से स्पा सेण्टर था उस पर देह व्यापार की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर कार्रवाई करते हुए स्पा सेण्टर संचालक रणजीत सिंह, तीन युवक और तीन युवतियों हिरासत में लिया गया है। जिसमें पीटा एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। वही डीवाईएसपी ने बताया कि दो युवतियाँ आसाम की और एक बंगाल की है और पकड़े गए यूको में दो यू पी और एक सीकर का है। यह तीनों लोग ही ग्राहक थे। वहीं पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर झुंझुनू कोतवाली के स्टाफ को भेजा। इसके उपरांत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे कुछ रोज पूर्व ही झुंझुनू शहर के बगड़ रोड पर पंचदेव मंदिर के पास स्थित स्पा सेंटर पर भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी जिस पर भी छह युवतियाँ मौके पर मिली थी। वही आपको बता दें कि झुंझुनू शहर में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का धंधा फलता फूलता जा रहा है लेकिन डीवाईएसपी वीरेंद्र कुमार शर्मा के आने के बाद एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू