Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में आबादी क्षेत्र में खनन को लेकर झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन

राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जिला कलेक्टर के पास पहुंचे झुंझुनू के लोग

झुंझुनू शहर के कान्हा पहाड़ी में खनन कार्य बंद करवाने की मांग

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के कान्हा पहाड़ी में खनन कार्य बंद करवाने की मांग को लेकर आज कान्हा पहाड़ी के आसपास के निवासीगण बड़ी संख्या में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। यहाँ पर कान्हा पहाड़ी में खनन कार्य को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया। स्थानीय लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि यह लीज बरसों से बंद है। कोर्ट ने ब्लास्टिंग पर रोक लगाई हुई है। ब्लास्टिंग से हुए गहरे गड्डों में डूबने के कारण अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। कई बेजुबान जानवर मर चुके है। लेकिन अब लीजधारक फिर से यहां खनन कार्य कर रहे है। पत्थरों को उठा कर ले जा है। ट्रक लगे हुए है, जो रात दिन पत्थर उठा रहे है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी के पास घनी आबादी है। खनन कार्य से कभी भी जनहानि हो सकती है। इस अवसर पर राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि शहर के बीच में लीज चल रही है ब्लास्टिंग हो रही है इसकी कल्पना नहीं कर सकते। पहाड़ों के अंदर भी ऐसा नहीं होता। पता नहीं पैसा देकर या किसी का ईमान खरीद कर यह काम हो रहा है। किसी भी तरह से यह जस्टिफाई नहीं होता। शहर के बीच में लीज चलाना ब्लास्टिंग करना क्या साबित करना चाह रहे हैं ये लोग। जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे रहे है बात करते है फिर देखते है। वही साफ सफाई व तारबंदी का कार्य शुरू होते ही लोग सड़कों पर उतर आए थे। धरने पर बैठ गए थे। जिसके चलते अब स्थानीय निवासियों व लीजधारकों में एक बार फिर से गहमागहमी होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू