Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – राजपूत समाज मेरे लिए सम्माननीय है – भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी

झुंझुनू में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही यह बात

झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी के झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शुभ करण चौधरी ने आज अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जिसके केंद्र में राजपूत समाज ही ज्यादा रहा। भाजपा प्रत्याशी शुभ करण चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर राजपूत समाज को लेकर भ्र्म फैलाने का काम किया जा रहा है। मैं राजपूत और गुर्जर समाज को कहना चाहता हूं कि पिछले कुछ समय से कुछ लोगों ने झूठा एवं भ्र्मपूर्ण माहौल बनाया हुआ है। मैं राजपूत समाज का न कभी विरोधी था, ना हूं, न ही भविष्य में कभी विरोधी होने की कल्पना कर सकता हूं। मैंने एक व्यक्ति के विरोध में जरूर उसकी भाषा में जवाब दिया था लेकिन राजपूत समाज मेरे लिए सम्मानीय है। जितने दूसरे समाज मेरे लिए सम्मानीय है उतना ही राजपूत समाज भी मेरे लिए सम्मानीय है। कुछ व्यक्ति विशेष प्रकार के लोगों के इस प्रकार के बहकावे में नहीं आवे। प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किसी को भी मेरी वाणी से आघात पहुंचा है तो क्षमा प्रार्थी हूं। कहना चाहता हूं कि यह भारतीय जनता पार्टी का चुनाव है मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। देखिए क्या कहा झुंझुनू लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी शुभ करण चौधरी ने अपनी प्रेसवार्ता में