Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – TOP 10 मे था शुमार : 10 हजार के इनामी बदमाश ने मांगी थी 20 लाख की फिरौती, अब दबोचा पुलिस ने

टॉप टेन अपराधियों में शुमार दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सिंघाना के व्यापारी से मांगी थी 20 लाख फिरौती,

जान से मारने की दी थी धमकी, एक साल से चल रहा था फरार

झुंझुनूं, झुंझुनूं पुलिस ने दस हजार के इनामी और रेज स्तर पर टॉप टेन अपराधियों में शुमार बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस आरोपी ने एक साल पहले सिंघाना के व्यापारी से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। आरोपी इस मामले में एक साल से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ हरियाणा और राजस्थान के अलग अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। आरोपी जयपुर रेंज स्तर पर 10 सक्रिय अपराधियों में शामिल था।  पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। इस मामले में पुलिस ने सिंघाना थाना के डुमोली निवासी लोकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आरोपी लोकेश गुर्जर ने एक साल पहले सिंघाना निवासी मनीष चौधरी से वाहटसप पर फोन कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी ने मनीष चौधरी की दुकान के पास फायर करने की कोशिश भी की थी। इस संबंध में मनीष चौधरी की ओर से 26 अगस्त 2021 को खेतड़ी थाने में मामला दर्ज कराया था। वही आरोपी लोकेश गुर्जर के खिलाफ एक दर्जन से अधिक  मामले दर्ज है।  लोकेश के खिलाफ हरियाणा, जयपुर,सीकर तथा झुंझुनू के सिंघाना, चिड़ावा, खेतड़ी नगर, खेतड़ी, पिलानी चिड़ावा सहित अन्य थानो में विभिन्न मामले दर्ज है। पुलिस को आरोपी की काफी समय से तलाश थी। जयपुर, हरियाणा सहित अलग अलग राज्यों में आरोपी की तलाश की गई। सोमवार देर रात्रि को सिंघाना पुलिस को लोकेश गुर्जर की अपने घर डूमोली आने की सूचना मिली। सूचना पर टीम ने दबिश देकर आरोपी को पचेरी से डूमोली खुर्द की तरफ आने वाले कच्चे रास्ते पर दबोच लिया गया।