Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video news -झुंझुनू में सड़क हादसा : हादसे में बाइक सवार घायल

घायलों को झुंझुनू के मेट्रो हॉस्पिटल में करवाया गया भर्ती

सवारियों ने लगाया बस चालक पर नशे में होने का आरोप

झुंझुनू, झुंझुनू में कल रात्रि को एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो बाइक सवार युवक घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार माली गांव निवासी सत्य प्रकाश व उसका चचेरा भाई लक्ष्मणगढ़ में विदेश जाने का इंटरव्यू देने के लिए गए थे। जहां से लौटते वक्त झुंझुनू के मेट्रो हॉस्पिटल के पास तेज गति से आ रही एक निजी बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बस इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक दोनों घायल हो गए। वही बाइक बस के पिछले टायर में जा फंसी। घटना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस को झुंझुनू के कोतवाली थाने में खड़ा करवाया गया हैं। झुंझुनू कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर महेश कुमार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। वहीं घायलों से पूछताछ जारी है। सूत्रों की माने तो बस चालक दिल्ली से चलने के बाद दो तीन जगह हादसा होते-होते बच गया लेकिन झुंझुनू में पहुंचते ही बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। आपको बता दें कि घटना होने के बाद बस चालक व कंडक्टर बस छोड़कर मौके से फरार हो गए। वही बस में सवार सवारियों ने बताया कि बस चालक नशे में था इसलिए हादसा हुआ है।