Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, परेशानी, विशेष

Video News – परिवहन मंत्री ओला के गृह क्षेत्र में उड़ रही है नियमों की धज्जियां

सड़क सुरक्षा एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला है झुंझुनू से विधायक

झुंझुनू जिला मुख्यालय पर यह है हालात तो ग्रामीण क्षेत्रों की तो बात ही अलग

झुंझुनू, राजस्थान के सड़क सुरक्षा एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला के क्षेत्र में यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आज जो तस्वीरें आपके सामने आ रही हैं यह झुंझुनू जिले के किसी ग्रामीण क्षेत्र से नहीं हैं बल्कि परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला के विधानसभा क्षेत्र झुंझुनू की और उसमें भी झुंझुनू जिला मुख्यालय की है। आप यह लोक परिवहन की जो धुआँ उड़ाती बस देख रहे हैं। इसके अंदर तो ठसाठस सवारियां भरी हुई है वही लोग फाटक में खड़े हुए दिखाई दे रहे है। इसके साथ ही बस की छत पर भी बड़ी संख्या में सवारियां यात्रा कर रही है। यह हालात झुंझुनू जिले के किसी ग्रामीण क्षेत्र के नहीं हैं बल्कि झुंझुनू जिला मुख्यालय के हैं। झुंझुनू शहर के चूरू रोड पर यह बस जो आपको यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रही है। यह किसी एक दिन की बात नहीं है बल्कि अमूमन ही ऐसी स्थिति देखी जाती है। इस रोड से लोक परिवहन की जो बसे आती है उनकी छत पर भी सवारियां बैठी रहती हैं और झुंझुनू शहर के मंडावा मोड़ पर लाकर यह बसें सवारियों को छोड़ती हैं। जहां पर यातायात पुलिस के जवान भी तैनात रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जब प्रदेश के सड़क सुरक्षा एवं परिवहन मंत्री के गृह क्षेत्र के ऐसे हालात हैं तो प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा की कितनी पालना होती होगी यह भी सोचने वाली बात है। वही परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा सप्ताह इत्यादि मना कर या पम्फलेट बाटकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेता है। लेकिन जिले के अंदर ओवरलोड सवारियां ढो रही लोक परिवहन बसे उनको नजर नहीं आती हैं। वहीं भार वाहक ओवर लोड वाहनों की तो बात करना भी बेमानी साबित होगा। सबसे बड़ा सवाल है कि झुंझुनू जिला मुख्यालय पर लोक परिवहन बस के इस हालात पर ना तो परिवहन विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है ना ही ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई संज्ञान लिया जाता है।