Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News -नेपाल भागने की फिराक में थे साधु और साध्वी, 600 किलोमीटर पीछा कर झुंझुनू पुलिस ने पकड़ा

झुंझुनू पुलिस ने एक साधु और साध्वी को बड़े मामले में किया गिरफ्तार

दो साधुओ के ब्लाईंड मर्डर के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

झुंझुनू, हरियाणा राज्य सीमा के पास झुंझुनू जिले के गांव नावता में खेत में 2 साधुओं के ब्लाईंड मर्डर का 72 घंटे मे खुलासा कर हत्या कर शव डालने के आरोपी छोटे सिंह उर्फ लखनदास व अनुसूईया दास त्यागी को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक व आरोपी के बीच शराब के नशे में खाने मे जहर मिलाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था । आरोपी के कब्जे से मृतक की कार अर्टिगा को बरामद किया गया है ।
आरोपी छोटे सिंह उर्फ लखनदास व अनुसूईया दास त्यागी नेपाल भागने की फिराक में थे। जिनको गठित टीमों द्वारा लगभग 130 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर 500-600 किमी. पीछा कर पकड़ा जाकर नेपाल जाने से रोका गया। पूरी खबर देखिये वीडियो में –