Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – सरपंच संघ ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन, पंचायती राज को खत्म करने का लगाया आरोप

मनरेगा कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण के लिए आई टीम को लेकर सौपा ज्ञापन

जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा के ठेकेदार प्रवृत्ति के मंत्री बना दिए गए है यह सरपंचो को टॉर्चर करने का कार्य कर रहे है

झुंझुनू, पंचायत समिति मंडावा के सरपंच संघ ने आज झुंझुनू जिला कलेक्टर को अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायतों के मनरेगा कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण के लिए टीम ग्राम पंचायतो में आई हुई है। इसमें तो 6 लोगों के सामाजिक अंकेक्षण का आदेश ग्राम पंचायतों को प्राप्त हुआ है। इन्हें लोगों के अलावा आठ से 10 व्यक्ति ग्राम पंचायत कार्यालय में रुके हुए हैं। जिनका कोई भी विभागीय आदेश ग्राम पंचायतों को अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। यह लोग ग्राम पंचायतों का रिकॉर्ड निरीक्षण कर रहे हैं तथा गांव में जाकर लोगों के पास वीडियो रिकॉर्डिंग बना रहे हैं जो नियम अनुसार गलत है। साथ ही यह 8-10 व्यक्ति गांव में जाकर सरपंचों के खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं और सरपंचों की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। सरपंचों से यह वाहनों की मांग कर रहे हैं, ग्राम पंचायतों को विभाग द्वारा अभी तक इनके खाने पीने रहने व वाहनों के भुगतान किस मद में किया जाना है इसका कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। सरपंचों ने बड़ी संख्या में पंचायत समिति मंडावा सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में यह ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा के ठेकेदार प्रवृत्ति के मंत्री बना दिए गए है यह सरपंचो को टॉर्चर करने का कार्य कर रहे है।