Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – आरबीएम गैंग के शेरा को बड़ी मात्रा में अवैध जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

झुंझुनू पुलिस ने 70 अवैध जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी का आरबीएम गैंग पिचानवा से है सम्बन्ध

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के धनूरी पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान 70 अवैध जिंदा कारतूस के साथ आरोपी सुरेंद्र उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी धनूरी रामनारायण मय जाब्ता गस्त से रवाना होकर सोनासर पहुंचे। जहां पर कांस्टेबल चेनाराम को मुखबिर से सूचना मिली कि सुरेंद्र निवासी हनुतपुरा अपने गांव के श्मशान घाट के पास आम सड़क के पास खड़ा है। जिसके पास काफी मात्रा में अवैध जिंदा कारतूस है जो आरबीएम गैंग पिचानवा से जुड़ा हुआ है। गैंग को पनपाने के लिए व लोगों में दहशत फैलाने के लिए अपने पास कारतूस रखता है। इस सूचना पर हनुतपुरा गांव के शमशान घाट के पास आम सड़क पर पहुंचे। जहां एक नौजवान लड़का दिखाई दिया जिसको थानाधिकारी टीम द्वारा रोककर नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुरेंद्र उर्फ़ शेरा बताया उसके पास से कुल 70 जिंदा कारतूस मिले। वहीं पास मिले जिंदा कारतूस के कब्जे में रखने का लाइसेंस भी नहीं मिला। 70 जिंदा कारतूस को जप्त कर पुलिस ने शेरा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच हेमराज थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ को सौंपी है। इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल चेनाराम धनूरी का विशेष योगदान रहा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू