Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में सीकर जैसा हादसा : सड़क के गड्ढे ने ली एक और युवक की जान, ग्रामीणों का प्रदर्शन

चिड़ावा – पिलानी मार्ग की है घटना

वार्ड नंबर 26 के राजेश सैनी की हुई मौत

झुंझुनू, झुंझुनू जिले से बड़ी और दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से युवक को अपनी जान गवानी पड़ी। वार्ड नंबर 26 के मृतक युवक के भाई अरुण कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा भाई राजेश सैनी पुत्र कुलडाराम सैनी जोकि अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में काम करता है। वह चिड़ावा से पिलानी रात को घर आ रहा था तो पेट्रोल पंप के सामने बने हुए गड्ढे को बचाने के चक्कर में बाइक स्लिप हो गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इस घटना के विरोध में लोगों को आज गुस्सा फूट पड़ा जिसके चलते उन्होंने कुछ समय के लिए सड़क मार्ग को बाधित कर दिया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 1 साल से मुख्य सड़क पर यह गड्ढा बना हुआ है लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते पिछले 1 साल से यहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं और आज एक युवक को भी अपनी जान गवानी पड़ी है। स्थानीय लोगों ने इस जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए 302 में मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सीकर मैं एक झुंझुनू के युवक को भी अपनी जान सीवरेज के गड्ढे के चलते गवानी पड़ी थी अभी यह मामला ठंडा ही नहीं हुआ था कि सड़क पर बने इस गड्ढे ने एक और युवक की जान ले ली। जिसके बाद आज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने के उपरांत सड़क मार्ग को दुरुस्त करवाया।