Posted inCrime News (अपराध समाचार), Entertainment News (मनोरंजन न्यूज़), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में मुठभेड़ के बाद शूटर्स को पकड़ने में मिली सफलता, घटना स्थल से वीडियो के साथ खबर

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड

पुलिस की 15 टीमे और 200 से अधिक जवान जुटे थे सर्च ऑपरेशन में

सीकर, गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल चार सूटर सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसमें से दो बदमाशों को हरियाणा के पास बॉर्डर डाबला से पकड़ा गया। वही तीन की गिरफ्तारी झुंझुनू जिले के पौंख गांव से हुई है। मिल रही जानकारी के अनुसार को गांव में बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस को रातभर ऑपरेशन चलाना पड़ा जिसमें पुलिस की 15 टीमों में 200 से अधिक जवान शामिल थे जिसको सीकर जिला पुलिस अधीक्षक लीड कर रहे थे। वही मिली जानकारी के अनुसार झुंझुनू में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसके चलते एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसका सीकर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पकड़े गए आरोपियों में शूटर्स में से दो मनीष जाट और विक्रम गुर्जर सीकर के रहने वाले हैं वही अन्य तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और चोरी की क्रेटा गाड़ी भी मिली है। पूरी घटना का पुलिस सीकर में आज करेगी खुलासा।