Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू जिले में अचानक मौसम ने मारी पलटी

आसमान में छाई काली घटाए, ठंडी हवाओं ने दिलाई गर्मी से निजात

मेघ गर्जना के साथ कई क्षेत्रों में हल्की बुंदाबांदी

झुंझुनू, झुंझुनू में जिले मे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में काली घटाए घुमड़ घुमड़ कर आने लगी और देखते ही देखते आसमान में घने काले बादल छा गए। वही जिले के कई क्षेत्रो से हल्की बूंदाबांदी के समाचार भी मिल रहे है। जिससे क्षेत्र में ठंडी हव़ाओ का दौर चल पड़ा। धूल भरी आंधी से मेघ गर्जना के साथ कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज हुई जिस वजह से क्षेत्र में गर्मी और उमस से आम आमजन को राहत मिली । पिछले कई दिनों से क्षेत्र का अधिकतम तापमान बढ़ रहा था जिस वजह से तेज गर्मी और उमस का आमजन को सामना करना पड़ रहा था मौसम बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज हुई और मौसम सुहाना हो गया। वही समाचार लिखे जाने तक झुंझुनू जिला मुख्यालय पर भी हल्की बूंदाबादी शुरू हुई जिसके चलते शहर के लोगो को भी गर्मी से निजात मिली वही ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के चेहरों पर चिंता की लकीरे भी नजर आई क्योकि इस समय पशुओ का चारा खेतो में पड़ा हुआ है संभावित बारिश में उसके नुकसान की चिंता भी लोगो को सताने लगी।