Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – दोपहर में किरायेदार ने लगाईं झुंझुनू एसपी से गुहार, शाम को ही दुकान मालिक ने दिखाई दबंगई

किराएदार पक्ष का आरोप दुकान मालिक पक्ष ने एक साथ किया हमला

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के रोड नंबर दो और तीन के बीच स्थित एक दुकान के विवाद में आज शाम को हमला, मारपीट और दबंगई होने की सूचना सामने आई है। इससे पहले आपको बता दें कि आज दोपहर को ही दुकान के किराएदार पिंकी देवी ने एसपी झुंझुनू से गुहार लगाकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी। किराएदार पिंकी देवी के पति मनरूप जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने हमसे कहा कि आप दुकान के ताले हटाकर चेक करो कि आपका कोई सामान तो चोरी नहीं हुआ है और जब शाम को हम यहां पर आए बड़ी संख्या में दुकान मालिक पक्ष ने इकट्ठे हो पर हमला कर दिया और वही दुकान को देखा गया तो पूरी की पूरी दुकान खाली पड़ी थी, ये लोग हमारा समान निकालकर पहले ही ले जा चुके थे। दुकान मालिक पक्ष ने एक राय होकर हमारे ऊपर हमला कर दिया और दुकान के शीशे तोड़ दिए। पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस के पहुंचने पर यह लोग यहां से चले गए। इस पूरी घटना में मनरूप जांगिड़ की बहन सरोज के नाक पर भी चोट आई है। वही मिली जानकारी के अनुसार पुलिस एक जने को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई। वही किराएदार पिंकी देवी के पति का कहना था कि पुलिस ने आकर ही उनको मौके पर बचाया। वहीं दुकान मालिक पक्ष मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी दबंगई दिखाता हुआ नजर आया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू, पूरी खबर वीडियो में –