Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – फिल्मी स्टाइल में गाड़ी तोड़ने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

गोल्याणा का फिल्मी स्टाइल में कैंपर गाड़ी से स्कॉर्पियो गाड़ी तोड़ने का वीडियो हुआ था वायरल

सभी चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्र नवलगढ़ की ग्राम पंचायत गोल्याणा बस स्टैंड पर 4 दिसंबर 2022 को कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने स्कॉर्पियो गाड़ी को फिल्मी स्टाइल में तोड़फोड़ कर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर पीड़ित उदयपुरवाटी के पौंख निवासी विकास कुमार सैनी ने स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ करने व जान से मारने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिस पर झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अतिरेक पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, सीआई बृजेंद्र सिंह सहित एएसआई सुरेश मीणा, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल भागीरथ मल, कॉन्स्टेबल हरकेश की पुलिस टीम ने मामले की जांच करते हुए 27 दिसंबर 2022 देर रात को हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चिराणा निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र छोटू राम राजपूत, हेमंत कुमार पुत्र भंवरलाल राजपूत, बागोरियां की ढाणी निवासी भरत सिंह पुत्र करण सिंह राजपूत, चिराना के ढ़ाणी ढाकला निवासी अजय कुमार सैनी पुत्र प्रकाश चंद सैनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सभी चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों के अलावा अन्य आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का अनुसंधान जारी है।