Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में होगा सबसे बड़ा युवा शक्ति समागम “अरुणिमा”

राजस्थान युवा बोर्ड और युवा साथी संगठन एवं डूंडलोद शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजित

झुंझुनू, किसी भी राष्ट्र की शक्ति युवाओं में ही निहित होती है और भारत को दुनिया में युवा देश के रूप में जाना जाता है । ऐसे में युवाओं के शक्ति के सकारात्मक उपयोग और उसकी असीम ऊर्जा राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक सार्थक युवा शक्ति समागम कार्यक्रम अरुणिमा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जो की राजस्थान युवा बोर्ड, युवा साथी संगठन एवं डूंडलोद शिक्षण संस्थान डूंडलोद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा । डूंडलोद पब्लिक शिक्षण संस्थान के सचिव बीएल रनवा ने इस मामले में प्रेस वार्ता में प्रतिभागियों का चयन, भोजन आवास, यात्रा भत्ता, पुरस्कार प्रमाण पत्र वही शेखावाटी की विरासत दर्शन की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 19 जनवरी से 21 जनवरी तक चलने वाले इस यूथ कॉन्क्लेव कार्यक्रम में एक्सपर्ट टॉक, पैनल डिस्कशन, सेलिब्रिटी कंसर्ट , सेशन बाय रिनोव्ड स्पीकर्स और हिस्टोरिकल टूर जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे । इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसमें से उनका चयन किया जाएगा । ग्राम पंचायत क्षेत्र से दो दो युवाओं का तथा नगर पालिका क्षेत्र से 5_5 युवाओं का चयन इसमें किया जाएगा । वही विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां भी इसमें सम्मिलित होगी और 3 दिन तक चलने वाले इस मंथन की रिपोर्ट बनाकर युवाओं के लिए जो पॉलिसी तैयार की जाती है उसके लिए सरकार को भेजा जाएगा। शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू