Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाकर जा रहे परिवादी से मारपीट

आम रास्ते रोका तथा परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला

लोहार्गल से थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाने आए पिता व पुत्र घायल

पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की शुरू

झुंझुनू, उदयपुरवाटी थाने में लोहार्गल निवासी रोहित कुमार पुत्र सुरेश कुमार शर्मा ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया है परिवादी ने रिपोर्ट दी है की 28 जनवरी को अजय सैनी व उनके साथियों ने मारपीट की परिवादी का कहना है कि 29 जनवरी को उदयपुरवाटी थाने में अपने पिता के साथ मामला दर्ज करवाने के लिए आया था परिवादी व उसके पिता उदयपुरवाटी से वापस अपने गांव लोहार्गल जा रहे थे इसी दौरान लोहरडा के पास दादू मंदिर के नजदीक अजय सैनी ,आदित्य शर्मा, ताराचंद सैनी ,दिलिप सिंह,भरत सिंह,व अन्य पांच छः लोगों ने उनकी गाड़ी से सामने अपनी गाड़ी लगाकर रोका तथा परिवादी के पिता को टक्कर मार दी और लोहे के सरियों व अन्य हथियार से जानलेवा हमला किया जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये उनको सीकर भर्ती करवाया गया तथा परिवादी को भी चोटे आई है पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है परिवादी रोहित शर्मा का कहना है कि नवम्बर 2021 को भी परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें परिवार के लोग घायल हो गये थे 14 माह बाद फिर परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला किया गया है जिसमें पुलिस प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है उनके परिवार के लोगों को जान का खतरा है व लोग डरे हुए है।