Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – “देश में भाजपा का नहीं दो तीन गुजराती भाइयों की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का शासन”

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आयकर विभाग कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कहीं यह बात

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय के आयकर विभाग कार्यालय पर आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि वर्तमान में केंद्र में बैठी सरकार संविधान की धज्जियाँ उड़ा रही है और अपनी तानाशाही को चलाने के लिए विपक्ष को खत्म करने पर तुली हुई है। हाल ही में कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया गया आज हम इसके विरोध में यह सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आगामी दिनों में पूरे जिले की सड़कों पर यह संघर्ष आपको देखने को मिल सकता है। वहीं इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में भाजपा का शासन नहीं है बल्कि गुजराती दो-तीन भाइयों की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ही शासन चला रही है। इनका उद्देश्य लोकतंत्र की हत्या करना है और संविधान की धज्जियां उड़ाना है। झुंझुनू जिले के कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर बहुत आक्रोश है। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार द्वारा जो बड़ी-बड़ी एजेंसियों का जो दुरुपयोग किया जा रहा है उसको रोका जाए नहीं तो 2024 के चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। इस अवसर परकांग्रेस प्रवक्ता संतोष सैनी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़, पार्षद संजय पारीक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।