Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Video News – रुई गोदाम में लगी आग से मची अफरा-तफरी, लाखो का सामान हुआ खाक

उदयपुरवाटी कस्बे का है मामला

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे की रुई गोदाम में आग लगने से मोहल्ले के आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने नगरपालिका फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना पर मौके पर पहुंची तो लेकिन आग बुझाने में असफल रही। नगर पालिका प्रशासन द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी की समय पर देख -रेख नहीं करने की वजह से वह आग बुझाने में नाकामयाब रही। वहीं मौके पर नगर पालिका चेयरमैन एडवोकेट रामनिवास सैनी भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास समाचार लिखे जाने तक लगातार जारी है। क्योंकि पिछले एक घंटे से लगातार गोदाम में आग भभक रही है। जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। घटना उदयपुरवाटी पोस्ट ऑफिस के पीछे तेली मोहल्ला की बताई जा रही है। इस दौरान पार्षद राजेंद्र मार्बल सहित सैकड़ों लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।