Posted inChuru News (चुरू समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सर्दी का पहला घना कोहरा छाया, बक्सों से बाहर आए गर्म कपडे

ठंडी हवाओ से सीजन में पहली बार हुआ ठंडी का एहसास

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत]/ [झुंझुनू ब्यूरो ] शरद ऋतु का आज पहला घना कोहरा शेखावाटी क्षेत्र मैं देखने को मिला। इसके साथ ही ठंडी हवाओं ने लोगों की हल्की-हल्की धूजणी भी छुड़ाई और लंबे समय से बक्सों में रखे हुए गर्म कपड़े भी बाहर आ गए। सीकर के फतेहपुर में भी घना कोहरा देखा गया। वहीं झुंझुनू शहर में भी घना कोहरा छाया रहा जिसकी चलते विजुअलिटी बहुत ही कम रही और देर सुबह तक लोग वाहनों की हेड लाइट जलाकर ही सड़को पर यात्रा करते दिखाई दिए। वहीं कई स्थानों पर लोगों ने आज सीजन का पहला अलाव भी जला लिया। रतनगढ़ में भी रविवार सुबह रतनगढ़ क्षेत्र में सीजन का पहला घना कोहरा छाया, जिसने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को लाइट जलाकर धीमी गति से वाहन चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा। कोहरे का असर शनिवार रात से ही दिखने लगा था, और रविवार सुबह जब लोग सोकर उठे, तो चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ था।कोहरे के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। सर्दी बढ़ने के कारण लोग घरों से बाहर कम ही नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार रात को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे आने वाले दिनों में सर्दी के और तेज होने का अनुमान लगाया जा रहा है।बदले मौसम को देखते हुए लोगों ने गर्म कपड़े और कंबल निकालने शुरू कर दिए हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह में सर्दी का असर और अधिक बढ़ सकता है। शेखावाटी लाइव के लिए झुंझुनू ब्यूरो के साथ रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट