Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई कैमरे में कैद

शेखावाटी क्षेत्र में अनेक स्थानों पर हुई वर्षा से मौसम हुआ खुशनुमा

सीकर/झुंझुनू, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो रामगढ शेखावाटी का बताया जा रहा है। इसमें आकाशीय बिजली गिरने के जानकारी दी जा रही है। यह घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई। बिजली गिरने के बाद एक विस्फोट सा भी होता दिखाई दे रहा है। बता दे कि रामगढ शेखावाटी में आज अच्छी बारिश होने के समाचार भी मिले है वही फतेहपुर में भी आधे घंटे तक अच्छी बरसात हुई जिसके चलते शहर के कई इलाकों मे पानी भर गया। वही शेखावाटी के अन्य जिलों से भी कही पर हलकी तो कही पर अच्छी बारिश होने की जानकारी मिल रही है। झुंझुनू में भी गत रात्रि को अच्छी बारिश हुई। जिसके चलते झुंझुनू के रोड न 3, पंच देव मंदिर के पास सुबह तक भी पानी का दरिया सड़को पर बहता रहा। वही दोपहर में भी शहर में बारिश का दौर एक बार फिर से चला। समाचार लिखे जाने तक भी आसमान में बादल छाए हुए दिखाई दिए। वही एक बार फिर से बारिश ने लोगो को गर्मी से निजात दिलवाई जिससे मौसम भी सुहाना हो गया। हालांकि शहर में कई स्थानों पर पानी के भराव के चलते लोगो को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट