Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – गावडिया पर जानलेवा हमले का मास्टरमाइंड दो साथियो सहित गिरफ्तार

सभी आरोपी गण हैं आदतन अपराधी हरियाणा में काट रहे थे फरारी

इस मामले में अभी तक छ आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के माइनिंग व्यापारी जयप्रकाश गावडिया के साथ लाठी सरियों से जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड अजय विश्नोई सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एस पी श्याम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए बार-बार जहां अपना ठिकाना बदल रहे थे वही एक दूसरे से संपर्क में रहने के लिए डोंगल का प्रयोग कर रहे थे। घटना के बाद से झुंझुनू पुलिस की 5 टीमें लगातार पीछा कर रही थी। वही गिरफ्तार किए गए आरोपी गण अजय विश्नोई पर तीन राजीव विश्नोई पर एक व संदीप जाट पर पूर्व के तीन मामले दर्ज हैं और तीनों आरोपी गण आदतन अपराधी है। पुलिस टीमों द्वारा तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से मास्टरमाइंड अजय विश्नोई और राजीव विश्नोई की तलाश हेतु होटल ढाबों पर तलाशी की गई और अनेक ठिकानों पर दबिश दी गई। अजय विश्नोई व राजीव विश्नोई को पुलिस की भनक लगने पर भागने लगे जिनको पुलिस द्वारा पीछा किया जाकर पकड़ा गया। दूसरी टीम द्वारा संदीप जाट को मुखबिर की सूचना के आधार पर हिसार से डिटेन किया जा कर थाने लाया गया। बाद में अनुसंधान के बाद तीनों मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहनों अन्य मुल्जिमों के संबंध में पूछताछ जारी है। वही इस पूरे मामले में अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी गणों को गिरफ्तार करने में साइबर सेल के जितेंद्र व कॉन्स्टेबल प्रवीण की विशेष भूमिका रही।