Posted inChuru News (चुरू समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – खुद को हाई कोर्ट का वकील बताने वाले ने दिया था सरकारी वकील रहे, के घर चोरी की वारदात को अंजाम

राजगढ़ थाने में दर्ज हुआ था चोरी का मुकदमा, झुंझुनू कोतवाली पुलिस को मिली थी सफलता

झुंझुनू/राजगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस ने करीब 6 माह पूर्व हुई चोरी के एक मामले का और खुलासा किया है। यह चोरी सरकारी लोक अभियोजक रहे एडवोकेट बृजमोहन शर्मा के घर में हुई थी। गायत्री आश्रम के पास रहने वाले बृजमोहन शर्मा के घर में 11 मई 2024 को अज्ञात चोरों ने नकबजनी करते हुए करीब दो लाख रुपए का सामान चुराया था, जिसका मुकदमा राजगढ़ थाने में दर्ज हुआ। इस वारदात में शामिल चोर को झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने राजगढ़ क्षेत्र में भी वारदातें करने की बात स्वीकार की। उसके बाद राजगढ़ पुलिस 16 नवंबर को उसे प्रोटेक्शन वारण्ट के जरिए यहां ले आई।गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र उर्फ बाबूलाल है जो मूलतः खेतड़ी थाना क्षेत्र के बिलवा गांव का निवासी है। वर्तमान समय में चिड़ावा में रहता है। उसे लाने के लिए एएसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। प्रोटेक्शन वारंट पर ले गए उक्त आरोपी से पूछताछ करते हुए राजगढ़ पुलिस ने गुरुवार देर शाम कंप्यूटर, ओवन, गैस सिलेंडर व अन्य सामान बरामद किया है जिसकी पुलिस ने कीमत दो लाख रुपए बताई है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर को झुंझुनू में घर के ताले तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया था और घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त किया गया था और आरोपी स्वयं को हाई कोर्ट का वकील बताता था, झुंझुनू पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया था। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू के कांस्टेबल प्रवीण कुमार की विशेष भूमिका रही थी। शेखावाटी लाइव झुंझुनू ब्यूरो के साथ राजगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट