Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video news – सड़क हुई दूध से सफेद, दूध से भरे खड़े ट्रक को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर

टक्कर में खड़ा ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त, खड़े ट्रक में सो रहे चालक को आई मामूली चोट

गमनीत रही दिन में नही हुआ हादसा,वरना हो सकता था बड़ा हादसा

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के नवलगढ़ में दूध से भरे एक ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे टक्कर में दूध से भरा ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही सड़क पर दूध फैल गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रक में सो रहे चालक को मामूली चोट आई है। दरअसल नवलगढ़ पंचायत समिति के पास अलसुबह सरस दूध से भरा एक ट्रक खड़ा था। उसी दौरान पीछे से एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सड़क पर दूध ही दूध फैल गया । वही पास खड़ी सब्जी की रेहड़ीयां भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।