Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), परेशानी, विशेष

Video News – जिस प्रधानाचार्य को दो घंटे में पुलिस ने करवाया था मुक्त उसके खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

प्रधानाचार्य के चाल चलन पर लगाया सवालिया निशान

प्रधानाचार्य व एक वरिष्ठ अध्यापिका को ज्ञापन द्वारा की हटाने की मांग

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के गांव जयपहाड़ी स्थित शहीद जगदीश सिंह राजकीय उमावि के जिस प्रधानाचार्य दो घंटे में पुलिस ने अपहरण से मुक्त करवाया था। उसके खिलाफ ग्रामीणों ने आज मोर्चा खोल दिया। स्कूल के मुख्य दरवाजे के बाहर ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल के प्रधानाचार्य विकास भालोठिया सहित स्टाफ को बदला जाए। ग्रामीणों ने चेताया कि तीन दिन में उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन को तेज करते हुए स्कूल पर ताला जड़ दिया जाएगा तथा धरना दिया जाएगा। ग्रामीणों ने माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निदेशक को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में लिखा है कि प्रधानाचार्य विकास भालोठिया ने एक अध्यापिका को अश्लील मैसेज भेजे, जिस पर अध्यापिका ने बगड़ थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है। ज्ञापन में लिखा है कि स्कूल में 12वीं तक छात्राएं भी पढ़ती हैं। ऐेसी गतिविधियों से स्कूल का वातावरण खराब हो रहा है। ग्रामीणों व अभिभावकों में भी भय का माहौल है। ऐसे में मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा प्रधानाचार्य समेत स्टाफ को बदला जाए। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गत दिनों प्रधानाचार्य का अपहरण कर लिया गया था। जिसको पुलिस ने दो घंटे में मुक्त करवा लिया। इस अवसर पर कप्तान किरण सिंह शेखावत सेना मेडल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की जो कमेटी बनी हुई है वह सिर्फ कागजों में बनी हुई है स्कूल के अंदर अव्यवस्थाओं का आलम है। जो यह घटनाएं सामने आ रही हैं इससे हमारे गांव की बदनामी हो रही है और हमारे गांव के बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।