Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनूं जिले के इस गांव में आग लगने को लेकर मिल रही है खबर

पचेरीकलां थाना क्षेत्र के खेत में अचानक लगी आग

बढ़ती आग को देख मची अफरा-तफरी, लाइब्रेरी के बच्चों ने मौके पर पाया काबू

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पचेरीकलां थाना क्षेत्र के खेत में अचानक आग लगने को लेकर खबर मिल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुहाना बड़ी पचेरी रोड़ पर खेत से गुजर रही बिजली लाइन के तार से उठी चिंगारी से खेत में अचानक आग लग गई । आग के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया । बढ़ती हुई आग को देखकर स्थानीय लाइब्रेरी के बच्चे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गौरतलब है कि खेत के ऊपर जा रही बिजली की लाइन का तार टूटने से यह हादसा हुआ बताया जा रहा है। वही मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंचे तथा आग लगने के कारण सड़क मार्ग पर भी जाम लग गया।