Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू जिले में एक व्यक्ति के तालाब में डूबने से जुडी मिल रही है खबर

नागरिक सुरक्षा टीम ने रेस्क्यू कर निकाली बॉडी

झुंझुनूं, पुलिस कंट्रोल रूम झुंझुनूं में आज बुधवार को नवलगढ़ तहसील के ग्राम कारी के तालाब में एक आदमी के डूबने” की सूचना मिली। जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरीया के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा विभाग झुंझुनूं की टीम कारी के लिए रवाना हुई। नागरिक सुरक्षा टीम द्वारा शीघ्र मोके पर पहुंचकर बिना समय गवाये तुरंत रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर महज 10-15 मिनट में शव निकाला जाकर पुलिस विभाग को सुपुर्द कर रेस्क्यू पूरा किया । टीम का नेतृत्व जिलेसिंह मान ने किया। टीम में विजेंद्र सिंह ,कृष्ण कसवां, महेंद्र फोगाट ,विकास कुमार, अजय कुमार, पवन कुमार, रामावतार इत्यादि शामिल थे। मृतक की पहचान सीताराम पुत्र शंकरलाल जाति कुमावत उम्र 35 निवासी कारी के रूप में हुई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू