Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News : दो – तीन महीने में बंपर तबादले होंगे – यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा

मंत्री झाबर सिंह खर्रा आज झुंझुनूं में गुढ़ागौड़जी के दौरे पर रहे

झुंझुनूं, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा आज झुंझुनूंं के दौरे पर रहे । मंत्री ने गुढागौड़जी क्षेत्र के केड गांव की पीएमश्री केडिया राउमावि के व्याख्याता रामस्वरूप खेदड़ के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में की शिरकत। कार्यक्रम मे मंत्री का ग्रामीणो और स्कूल प्रबंधन की ओर से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को और भी ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए ताकि अन्य शिक्षक की प्रेरणा ले अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सके। मार्च 2023 में फसल खराबे के मुआवजे से वंचित किसानों को लेकर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा निश्चित रूप से किसानों को मांग जायज है जल्द ही उन्हें मुआवजा मिलेगा। झुंझुनू नगर परिषद में यूआईटी की मांग को लेकर भी मंत्री ने कहा कि मापदंड पूरे होते ही यूआईडी की भी घोषणा हो जाएगी । सरकार बनने के बाद प्रशासनिक तबादले नहीं होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि बिल्कुल प्रशासनिक तबादले नहीं होने से आमजन को सरकार बदलने का एहसास नहीं हो रहा है दो-तीन महीने में बंपर तबादले होंगे और आगामी दिनों में और भी ज्यादा आमजन के कार्य होंगे । शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू