Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू जिले में दिनदहाड़े दिया चोरों ने वारदात को अंजाम, कोर्ट में गया था परिवार पीछे से चोरों ने किया हाथ साफ

झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे की है घटना, सप्ताह भर में तीसरी घटना

एक लाख 60 हजार की नगदी व गहने सहित सामान लेकर हुए फरार

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बगड़ थानांतर्गत इस्लामपुर कस्बे में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। कस्बे के लक्की परसरामका ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने परिवार सहित झुंझुनू किसी काम के लिए सुबह 10:30 बजे गए थे और दोपहर 3:00 बजे के लगभग वापस आ गए थे। इसी दौरान चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। लक्की परसरामका ने जानकारी देते हुए बताया कि चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और हॉल के ताला नहीं लगा हुआ था, उसमें प्रवेश करने के उपरांत मेरी माता जी का जो कमरा था उसके कमरे का ताला तोड़ा गया और उस कमरे की अलमारी में रखे हुए आभूषण के साथ एक लाख 60 हजार की नकदी चुराकर ले गए। वहीं घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे इसलिए चोर जाते वक्त सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकालकर साथ ले गए। पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि बगड़ पुलिस थाने में चोरी की वारदात की रिपोर्ट दे दी गई है और पुलिस ने मौका मुआयना भी कर लिया है।

जिस तरह से घर में घुसकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है उससे पता चलता है कि चोरों हर चीज की पूरी जानकारी थी कि घर में कौन से कमरे में कीमती सामान रखा हुआ है और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी कहां पर लगा हुआ है। इसके अलावा किसी भी अन्य कमरे के ताले नहीं तोड़े जाना पीड़ित परिवार ने बताया है। वही ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताह भर के अंदर ही कस्बे में चोरी की यह तीसरी वारदात हुई है। इससे पहले एक दुकानदार की दुकान के ताले भी चोरों द्वारा तोड़े जा चुके हैं। इसके साथ ही एक फार्म हाउस में बैटरी सहित अन्य सामान भी चोर चुरा कर ले गए। कस्बे में इस प्रकार से लगातार चोरी की वारदात सामने आने से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।