Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – चोरो ने कपड़े की दुकान को बनाया निशाना

ताले तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

झुंझुनू जिले के चिड़ावा शहर में पुरानी तहसील रोड पर स्थित वर्मा क्लॉथ स्टोर के टूटे ताले

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चिड़ावा शहर में रात को चोरो ने कपड़े की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वर्मा क्लोथ स्टोर के मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि चोर 9 हज़ार नगदी और cctv का dvr भी साथ में ले कर रफ्फूचक्कर हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर दुकान की छत से होकर अंदर घूसे थे। चिड़ावा की पुरानी तहसील रोड पर स्थित शंकरलाल वर्मा की दुकान वर्मा क्लॉथ स्टोर पर चोरों नें हाथ साफ किया हैं, जिसके बाद व्यापारियों में काफ़ी गुस्सा देखने को मिला हैं। दुकानदारों व स्थानीय लोगो ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि चिड़ावा में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। गुस्साए लोगो ने अधिकारियो को काम नहीं करने की बात कहते हुए कुर्सी छोड़ने तक की बात भी कह डाली। इस अवसर पर शहर में बढ़ रही चोरियो की वारदातो पर अंकुश लगाने तथा चोरी की वारदात में शामिल चोरो को शीघ्र पकड़ने की मांग लोगो द्वारा की गई।