Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – चोरों ने बनाया मकान को निशाना, कीमती सामान के साथ कपडे तक ले भागे चोर

इस्लामपुर कस्बे के तिलावा कुआं स्टैंड के पास स्थित केशव नंद शर्मा के मकान को चोरो ने बनाया निशाना

बगड़ थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे में गत रात्रि को चोरों ने तिलावा कुआं स्टैंड के पास स्थित केशव नंद शर्मा के मकान को अपना निशाना बनाया। सरपंच प्रत्याशी रहे रविंद्र स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि केशव नंद शर्मा घर में अकेला रहता है और इसको कानों से सुनाई नहीं देता है। घर की बैठक में वह रात्रि को सो रहा था जब उसको रात में 2:00 बजे जाग हुई तो उसने देखा कि घर के कमरों के ताले टूटे हुए हैं। इस पर उसने फोन करके लोगों को सूचना दी। जिस पर रविंद्र स्वामी मौके पर पहुंचा और बगड़ थाना पुलिस को सूचना दी गई घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। वही रविंद्र स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रात्रि के 2:00 बजे से पहले की घटना है। चोर केशव नंद शर्मा के 15 से 20000 रु रोकड़ी चुरा कर ले गए। इसके साथ ही इनवर्टर बैटरी, कुर्सी, हीटर सामान सहित उसके कपड़े तक चुरा कर ले गए। वही स्वामी ने बताया कि केशव नंद शर्मा के पिता जी का मकान 1990 से बंद है जिसकी एक चाबी उसके भाई के पास रहती है। उसके अंदर चांदी के सामान, चांदी का गोटा लगाए हुए कपड़े सहित कीमती सामान रखने की जानकारी सामने आ रही है। उसको भी चोर लेकर रफूचक्कर हो गए। जिससे लाखो के समान की चोरी से भी इंकार नहीं किया जा सकता। समाचार लिखे जाने तक कितने की चोरी हुई है इसका आंकलन लगाया जा रहा था। वहीं घटना के बाद से ही पीड़ित केशवनन्द शर्मा सदमे में है और ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है। वही आपको बता दे कि कुछ समय पहले चोरो ने पुराने पोस्ट ऑफिस के पास स्थित एक ज्वेलर्स की दूकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।