Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू में खड़े हुए ट्रैक्टरों से बैटरी निकाल ले गए चोर

परिवादी ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाया मुकदमा, चौकीदार पर ही जताया चोरी करने का अंदेशा

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में खड़े हुए ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी करके ले जाने का मामला सामने आया है। झुंझुनू के वार्ड नंबर 50 निवासी नवल स्वामी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है जिसमें बताया गया कि गत रात्रि को 1:00 बजे के लगभग मेरा ट्रैक्टर गुढ़ा मोड़ रोड पर खड़ा था। अज्ञात चोरों ने मेरे ट्रैक्टर से उसमे लगी बैटरी चोरी कर ली। कुछ दिनों पहले भी ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर ली थी इस महीने में दो बार ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई है। वहीं एक बार तेल भी निकल गया था। वही परिवादी नवल स्वामी की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात्रि को 1 से 2:00 बजे के बीच में गुढ़ा रोड पर दो ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी कर ली गई। वहीं सीसीटीवी में देखा गया तो चौकीदार नज़र आया। वह चौकीदार पशु अस्पताल में चौकीदारी का काम करता है वही सीसीटीवी में नजर आ रहा है वह उसको लेकर गया है। उसके साथ ही हमने सीसीटीवी चेक किए थे जिसमे दो आदमी और भी नजर आ रहे हैं। नवल स्वामी ने बताया कि पूर्व में भी थाना कोतवाली में परिवाद दर्ज करवाया गया था लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से दूर हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू