Video News यह हमारे भगवाना राम जी जो लाल डायरी को हराकर आए हैं – ओला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बोलते दिखाई दे रहे है ओला

झुंझुनू, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला बोलते दिखाई दे रहे हैं कि यह है उदयपुरवाटी से भगवान राम जी जो लाल डायरी को हराकर आए हैं। दरअसल आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वायरल वीडियो हो रहा है उसमें बताया जा रहा है कि विधानसभा के बाहर जैसे ही गाड़ी आकर रूकती है। झुंझुनू विधायक एवं परिवहन मंत्री रहे बृजेंद्र ओला अपने साथ गए पिलानी विधायक पितराम काला और उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी का वहां पर उपस्थित लोगों से परिचय करवाते हैं। जिसमें वह बोलते दिखाई दे रहे हैं कि यह हमारे दो और साथी हैं। यह है पिलानी से पितराम जी और यह है भगवान राम जी जो लाल डायरी को हराकर आए हैं। इसके बाद में हल्की सी हंसी भी वहां पर सुनाई पड़ती है और फिर आपस में भी लाल डायरी को लेकर कुछ चर्चा सी होती हुई नजर आती है और फिर सभी आगे बढ़ जाते हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू