Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया हत्याकांड के आरोपी गब्बर गैंग के तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार

गब्बर गैंग के पांच हजार के इनामी तीन बदमाश गिरफ्तार

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड के आरोपी करते थे दिल्ली में गटर की सफाई

इनामी बदमाश दिनेश मालसरिया, रवि बलौदा एवं मंजीत झाझड़िया को किया गिरफ्तार

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बहुचर्चित पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड में पुलिस को तीन आरोपियों को और गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में गब्बर गैंग के ₹5000 के इनामी तीन बदमाश दिनेश मालसरिया, रवि बलौदा, मंजीत झाझड़िया को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी गणों द्वारा घटना के बाद से लगातार उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, जयपुर, दिल्ली, आगरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, मंसूरी मेरठ में फरारी काटने सामने आया है। आरोपीगण 20 दिन से दिल्ली में पहचान छुपाकर रह रहे थे। वही रात को दिल्ली में सुलभ शौचालय में गटर सफाई का काम करते थे। वही कभी कभार ठेकेदार से मिलकर दिल्ली में सड़कों पर नाली सफाई करने का काम करना भी सामने आया है। इस प्रकरण में अब तक 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिनमें मुख्य आरोपी तथा आरोपियों को सहयोग करने, शरण देने और षड्यंत्र में शामिल आरोपी शामिल हैं। आरोपियों को पकड़ने में झुंझुनू पुलिस की सूचना और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी प्रभावी भूमिका निभाई। वही घटना के बाद से झुंझुनू पुलिस की टीमें लगातार दबिशे दे रही थी। जिसके चलते ही एक के बाद एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आते जा रहे है। वहीं वर्तमान की युवा पीढ़ी जो फिल्मी पर्दे पर देखकर गैंगस्टर को अपना आदर्श बना लेने की भूल कर बैठती है उनके लिए यह एक सबक है कि इनको फरारी के दौरान बदहाली में जीवन गुजारते वक्त गटर और नालियों तक की सफाई करनी पड़ी। अंततः इनको कानून के शिकंजे में तो आना ही था।