Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – तीन शूटर गिरफ्तार, इनमे से एक झुंझुनू जिले का

रैकी कर युवक की हत्या की कर रहे थे प्लानिंग

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर पुलिस और जिला स्पेशन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मर्डर की प्लानिंग करते तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। तीनों रैकी करके किसी की हत्या करने की फिराक में थे। जानकारी के अनुसार अपराधी प्रवृत्ति के यह लोग किसी हत्या को अंजाम देने के लिए आए थे। इनके कब्जे से दो पिस्टल, 15 कारतूस और तीन मैगजीन बरामद हुई है।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी राजगढ़ में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। इस पर राजगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है। इनमें एक युवक राजगढ़ थाना क्षेत्र के गगोर गांव का मोनू सोनी पुत्र सुभाष सोनी है। दूसरा हरियाणा के सोनीपत जिले का शूटर अंकित और तीसरा झुंझुनू जिले के पिलानी थाना क्षेत्र का मेहुल उर्फ़ चिंटू है। अंकित और चिंटू उर्फ मेहुल ने भिवानी में भी ऐसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। इन पर फायरिंग एवं हत्या के प्रयास करने के आरोप भी हैं। बाकी उनके आपराधिक रिकार्ड का पता लगाया जा रहा है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट