Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – मंत्री पुत्र ने क्यों कहा शिवम गुढा आतंकवादी है : जानने के लिए देखिये पूरी खबर, विरोध प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट पर अलग दिखा नजारा

अग्नीपथ योजना को लेकर मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा के पुत्र शिवम गुढा के नेतृत्व में हुआ विरोध प्रदर्शन

बड़ी संख्या में किया जिला कलेक्टर के चैम्बर में मंत्री पुत्र के साथ युवाओ ने प्रवेश

झुंझुनू, यूं तो देश और प्रदेश में अग्नीपथ योजना को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं लेकिन झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आज प्रदेश की सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा के पुत्र शिवम गुढा के नेतृत्व में जो विरोध प्रदर्शन हुआ उसका नजारा कुछ अलग ही नजर आया। मंत्री पुत्र होने के चलते पुलिस प्रशासन भी बड़े लंबे समय तक मनुहार करते भी नजर आया। दरअसल अग्नीपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन में शिवम गुढा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन तो किया ही साथ ही मंत्री पुत्र शिवम गुढा ने जिला कलेक्टर को गेट पर ज्ञापन लेने आने की बात कही और ऐसी स्थिति नहीं होने पर उन्होंने कहा कि उनके सारे साथी अंदर जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने काफी देर तक मंत्री पुत्र को समझाइस की। जिसके चलते जिला कलेक्टर तो नीचे नहीं आए लेकिन ज्ञापन देने के लिए ऐसा पहली बार देखा गया कि जिला कलेक्टर के मुख्य द्वार के अंदर बड़ा काफिला गया हो। पुलिस प्रशासन के अधिकारी जिला कलेक्टर के चेंबर में ज्ञापन देने के लिए जहां 5 लोगों को जाने की अनुमति देते हैं। वही आज बड़ी संख्या में मंत्री पुत्र के साथ युवाओं ने प्रवेश किया। इसके अलावा जिस अंदाज में मंत्री पुत्र शिवम गुढा ने जिला कलेक्टर की टेबल को थपथपाते हुए बात रखी और मीडिया के साथ बात करते हुए उनके पिता की तरह उनकी बेबाकी भी नजर आई। वहीं उन्होंने अपने मंत्री पिता और फूफा मंत्री को भी चुनौती दे डाली की दम है तो इस योजना को वापस करवा कर दिखाओ। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनेक अवसर पर देखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी जैसे राष्ट्रीय दल के पदाधिकारी और सांसद, विधायक ज्ञापन देने के लिए आते हैं तब भी प्रशासन द्वारा जिला कलेक्टर के केबिन में जाने के लिए विशेष संख्या बल को छूट नहीं दी जाती है। लेकिन आज लोगो को चर्चा करते देखा गया कि मंत्री पुत्र होने के चलते प्रशासन ने यह रियायत दी है।